स्व0 बालेश्वर देव नारायण राय की प्रथम पुण्यतिथि 19 मार्च को

स्व0 बालेश्वर देव नारायण राय की प्रथम पुण्यतिथि 19 मार्च को
गाजीपुर जनपद के शेरपुर निवासी युवा उद्यमी प्रमुख समाजसेवी संजय राय शेरपुरिया के पिता जी स्व0 बालेश्वर देव नारायण राय की प्रथम पुण्यतिथि पर मुहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर स्थित शहीद पार्क में दिनांक 19 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से संत श्री अंजनी दास जी महाराज के मुखारविंद से आध्यात्मिक शिव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। डाक्टर संजय राय शेरपुरिया के दिशानिर्देशन में कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू है।