Bengaluru -Mysore Expressway- प्रधानमंत्री मोदी ने 119 किमी लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, 10 लेन का है ये एक्सप्रेसवे
1 min readBengaluru -Mysore Expressway- प्रधानमंत्री मोदी ने 119 किमी लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, 10 लेन का है ये एक्सप्रेसवे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 मार्च) को कर्नाटक में 10 लेन के बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया.
इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को छह लेन का बनाना शामिल है. 119 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक की जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में लगातार विकास कर रही है. पीएम ने कहा कि आज पूरे देश भर में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, कर्नाटक की जनता का प्यार डबल इंजन की सरकार ब्याज सहित चुकाएगी. उन्होंने कहा कि आज इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से देश के युवा गर्व से भरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश में ऐसे और एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे. पीएम ने कहा कि अब बेंगलुरु से मैसूर तक समय आधे से भी कम हो गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक ट्वीट को भी टैग किया जिसमें कहा गया है कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के निर्माण से चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास होगा.