Bangalore Mysore Expressway; बेंगलुरु से मैसूर अब दूर नहीं ,पीएम मोदी का कर्नाटक को एक और सौगात
1 min readBangalore Mysore Expressway; बेंगलुरु से मैसूर अब दूर नहीं ,पीएम मोदी का कर्नाटक को एक और सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वह कल बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस (Bengaluru-Mysore Expressway) वे का उद्घाटन करेंगे, जहां अब आप 75 मिनट में 3 घंटे की यात्रा पूरी कर पाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 12 मार्च को कर्नाटक का दौरा करेंगे, जहां वह करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 (National Highway-275) के बेंगलुरु-निडाघट्टा-मैसूरु खंड को छह लेन का बनाया जाना भी शामिल है. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि 118 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को करीब 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है.
इस बुनियादी ढांचा परियोजना से बेंगलुरु और मैसूरु के बीच की यात्रा-अवधि लगभग 3 घंटे से घटकर करीब 75 मिनट रह जायेगी. इससे क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इस बुनियादी ढांचा परियोजना से बेंगलुरु और मैसूरु के बीच की यात्रा-अवधि लगभग 3 घंटे से घटकर करीब 75 मिनट रह जायेगी. इससे क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.