VIRAL VIDEO: अलीगढ़ में चार साल की मासूम को आवारा सांड ने रौंदा,फिर उसी के उपर बैठ गया, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

VIRAL VIDEO: अलीगढ़ में चार साल की मासूम को आवारा सांड ने रौंदा,फिर उसी के उपर बैठ गया, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

अलीगढ़ (Aligarh) में एक आवारा सांड ने चार साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सांड ने बच्चे पर पीछे से हमला किया। इंटरनेट पर इस घटना का CCTV फुटेज काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्ची को गली में अकेला खड़ा देखा जा सकता है। आवारा पशु ने चार साल की मासूम को सींगों से मारकर रौंद डाला।

फुटेज के मुताबिक, इस बच्ची के साथ एक शख्स आता है और उसे बचाता है। ये चौंकाने वाली घटना तब होती, जब ये शख्स कुछ मिनट पहले ही, बच्ची को सड़क पर अकेला छोड़कर एक प्लॉट के अंदर चला जाता है। घटना के बाद नगर निगम हरकत में आया और इलाके के निवासियों में डर पैदा करने वाले आवारा सांड को पकड़ने की कोशिश की गई। एक और वीडियो में, स्थानीय नगर निकाय के 4-5 लोगों की एक टीम आवारा सांड को एक ट्रक में धकेलते हुए दिखाई दे रही है।

वायरल वीडियो ????????

 

दो लोग रस्सी के सहारे बैल को ट्रक के अंदर खींचने की कोशिश कर रहे हैं और दो आदमी एक डंडे से मवेशियों को रैंप पर धकेल रहे हैं।

UP में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या उत्तर प्रदेश में आवार पशुओं की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के ग्रामीण इलाकों के लोग इससे काफी ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि आवारा पुश खतों में घुस कर सारी फसल को खराब कर देते हैं। हालांकि, योगी सरकार ने इससे निपटने के लिए कुछ कोशिशें की हैं।

राज्य सरकार ने इस बजट में 750 करोड़ रुपए आवारा पशुओं की समस्या से निपटने में लगाए जाएंगे। यूपी के बजट में प्रदेश के निराश्रित बेसहारा गोवंश के लिए सभी 75 जिलों में 187 गो संरक्षण केंद्र बनाए जाएंगे और 171 पुराने केंद्रों को भी दुरुस्त किया जाएगा। बुंदेलखंड में बेसहारा गायों बछड़ों के लिए मंडल के हर जिले में 5-5 आश्रय स्थल बनाए जाएंगे। छुट्टा जानवरों के रखरखाव के लिए 750 करोड़ रुपए आवंटित रखे गए हैं। गौ संरक्षण केंद्रों के लिए 120 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

About Post Author