आज से चैत्र माह शुरू, नवरात्रि, राम नवमी, हनुमान जयंती कब , जानें चैत्र माह में त्यौहार की लिस्ट

आज से चैत्र माह शुरू, नवरात्रि, राम नवमी, हनुमान जयंती कब , जानें चैत्र माह में त्यौहार की लिस्ट
चैत्र माह (Chaitra Month 2023) में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, रंगपंचमी, विनायकी चतुर्थी और भी बहुत से पर्व आते हैं.
हिंदू धर्म का पहला महीना होने के कारण यह बहुत ही पवित्र माना जाता है. क्योंकि इसी महीने में ब्रह्मा जी ने संसार की रचना की थी. चैत्र माह (Chaitra Month 2023) की शुरूआत होली (Holi 2023) वाले दिन यानी आज 8 मार्च से हो रही हैं. हर साल चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर रंगों की होली खेली जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन साल का आखिरी महीना और चैत्र पहला महीना होता है.आइए जानते हैं चैत्र के व्रत-त्योहार की डेट और पूरी लिस्ट.
8 मार्च 2023 (बुधवार) – होली, धुलेंडी
होली – होलिका दहन के अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है. ये पर्व उत्साव, उमंग, रंग का है.
9 मार्च 2023 (गुरुवार)- भाई दूज
भाई दूज – साल में दो बार भाई दूज मनाई जाती है एक कार्तिक में दूसरी चैत्र महीने में. इस दिन बहन अपने भाई को तिलक कर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है.
11 मार्च 2023 (शनिवार)- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी
12 मार्च 2023 (रविवार)- रंग पंचमी
रंग पंचमी – इसे देव पंचमी भी कहा जाता है. कहते हैं इस दिन देवी-देवता होली खेलने पृथ्वी पर आते हैं
14 मार्च 2023 (मंगलवार)- शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
15 मार्च 2023 (बुधवार)- मीन संक्रांति, खरमास शुरू, बसोड़ा अष्टमी
बसोड़ा अष्टमी और सप्तमी के दिन शीतला माता की पूजा की जाती है. इस दिन ठंडा भोजन खाने की परंपरा है
18 मार्च 2023 (शनिवार)- पापमोचिनी एकादशी
अपने नाम स्वरूप ये एकादशी व्रती को पापों से मुक्ति दिलाती है. मान्यता है इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त होता है.
19 मार्च 2023 (रविवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
20 मार्च 2023 (सोमवार)- मासिक शिवरात्रि
21 मार्च 2023 (मंगलवार)- चैत्र अमावस्या
22 मार्च 2023 (बुधवार)- चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष शुरू, गुड़ी पड़वा, झूलेलाल जयंती
चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है.ये 9 दिन तक शक्ति साधना के लिए समर्पित होते है. महाराष्ट्र में इस दिन गुड़ी की पूजा कर हिंदू नए वर्ष की शुरुआत की जाती है.
23 मार्च 2023 (गुरुवार)- रमजान शुरू, चेटी चंड
रमजान में इस्लाम धर्म के लोग एक माह तक रोजे रखते हैं. ये मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए बहुत पवित्र महीना होता है.
24 मार्च 2023 (शुक्रवार)- गणगौर, मत्स्य जयंती, गौरी पूजा
25 मार्च 2023 (शनिवार)- विनायक चतुर्थी, लक्ष्मी पंचमी
27 मार्च 2023 (सोमवार) – यमुना छठ
29 मार्च 2023 (बुधवार)- चैत्र नवरात्रि अष्टमी
30 मार्च 2023 (गुरुवार)- राम नवमी
31 मार्च 2023 (शुक्रवार)- चैत्र नवरात्रि समाप्त
1 अप्रैल 2023 (शनिवार) – कामदा एकादशी
2 अप्रैल 2023 (रविवार) – वामन द्वादशी
3 अप्रैल 2023 (सोमवार) – प्रदोष व्रत (शुक्ल)
5 अप्रैल 2023 (बुधवार) – चैत्र पूर्णिमा
6 अप्रैल 2023 (गुरुवार) – हनुमान जयंती
चैत्र माह में रामनवमी और हिंदू नववर्ष
हिंदू नववर्ष की शुरूआत इस साल 22 मार्च को हो रही है. विक्रम संवत 2080 चैत्र माह के दौरान 22 मार्च को शुरू होगा. इस माह में रामनवमी भी मनाई जाएगी. रामनवमी के दिन को भगवान श्रीराम के जन्म के रूप में मनाया जाता है.