पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट , सुप्रीम कोर्ट ने कहा SSP जिम्मेदार

पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट , सुप्रीम कोर्ट ने कहा SSP जिम्मेदार

पंजाब दौरे के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने शीर्ष अदालत की रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति द्वारा दायर की गई रिपोर्ट को पढ़ा।

फिरोजपुर के एसएसपी जिम्मेदार’


रिपोर्ट में मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए फिरोजपुर के एसएसपी को जिम्मेदार ठहराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि फिरोजपुर एसएसपी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रहे। एसएसपी इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई भी नहीं कर सके।

 सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यीय कमेटी का किया था गठन

बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली कमेटी कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी में चंडीगढ़ के डीजीपी, एनआईए के आईजी, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के एडीजीपी शामिल हैं।

About Post Author