जमानियां स्टेशन के रामलीला मैदान से निकाली गई 51 फिट लंबी कावड़ यात्रा

1 min read

गाजीपुर जनपद के जमानियां स्टेशन के रामलीला मैदान से निकाली गई 51 फिट लंबी कावड़ यात्रा। सावन माह में भगवान शिव की अराधाना का काफी महत्व होता है। सावन माह का अंतिम सोमवार 8 अगस्त को है। ऐसे में भगवान शिव शंकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्त तरह तरह से पूजा आराधना करते हैं। जगह जगह से कावड़ यात्रा निकाली जाती है। पर यह जो कावड़ यात्रा है वो काफी अद्भुत है। जी हां, जमानियां स्टेशन के रामलीला मैदान में निर्मित कावड़ का हवन पूजन करने के बाद गुरुवार की दोपहर 3 बजे स्टेशन के बाजार के कावरियों ने 51 फिट लंबी कावड़ यात्रा निकाली। जिसमें महिला पुरुष व शिव भक्त बच्चे शामिल रहे। जो अपने आप में अद्भुत और ऐतिहासिक रहा। इस दौरान कावरियों ने बाजे गाजे व डीजे की धुन पर थिरकते हुए कावड़ यात्रा निकाला। पप्पू चौहान, पारस नाथ जायसवाल, घनश्याम यादव, गणेश गोस्वामी आदि कावरियों ने बताया कि देश के विभिन्न स्थानों से 101 फिट से लेकर 251 फिट तक का कावड़ यात्रा निकाला जा रहा है। ऐसे में हम कावरियों ने भी भगवान भोलेनाथ की भक्ति में 51 फिट का कावड़ बनाने का मन बनाया और स्थानीय लोगों व शिव भक्त कावरियों के सहयोग से 51 फिट लंबा कावड़ बना कर वाराणसी के विश्व विख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाएंगे। 51 फिट लंबा कावड़ यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर गांधी चौक, बरुईन मोड़ होते हुए बड़ेसर दैत्रावीर मंदिर गंगा घाट पहुँचा जहां से कावरियों ने जल उठाकर पुनः स्टेशन बाजार होते हुए चंदौली जनपद के बहोरा, धीना, सकलडीहा, कुछमन, अलीनगर होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुँचेगा, जहां जलाभिषेक करने के बाद कावड़ यात्रा समाप्त होगा। बता दें कि वर्ष 2019 में पहली बार स्टेशन बाजार के रामलीला मैदान से पहली बार कावरियों ने 51 फिट लंबा कावड़ यात्रा निकाल कर काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया था। जिसके बाद कोरोना काल के कारण दो वर्ष तक कावड़ यात्रा नहीं निकाला गया।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!