जयप्रकाश नारायण स्मारक ट्रस्ट को बनाया जायेगा राष्ट्रीय स्मारक

1 min read

बैरिया। जयप्रकाश नारायण स्मारक ट्रस्ट लालाटोला सिताब दियारा बिहार को राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाएगा। इसका लोकार्पण आगामी 11 अक्टूबर को भारत सरकार के गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट का अध्यक्ष होने के नाते मैने बुधवार को नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के आवास पर जाकर उन्हें आमंत्रित किया। इसके लिए उन्होंने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। वहीं प्राकृतिक खेती करने वालों को सहकारिता के माध्यम से अधिक लाभ पहुंचाने के संदर्भ में भी विचार-विमर्श
किया गया। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया की अक्टूबर में गृहमंत्री के सिताब दियारा आगमन पर बलिया के बिकास से जुडे कई परियोजनाओं की घोषणा भी की जायेगी।इस संदर्भ में उनसे ब्यापक बिचार विमर्श भी हुआ है।

गृह मंत्री ने बलिया के बिकास के लिए
हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि कार्य योजना तैयार कराइये धन का अभाव नहीं होने दिया जायेगा।
सांसद मस्त ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण दो वर्ष में पूरा करा लेने की जानकारी देते हुए कहा की
हर हाल में शिवपुर घाट पर बनाये जाने वाले पुल का लोकार्पण हो जायेगा।महुली में गंगा नदी पर सडक पुल बनवाने का प्रस्ताव रखा गया है।उसे भूतल परिवहन मंत्री ने स्वीकार कर लिया है।जल्द ही इस संदर्भ में घोषणा होगी।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!