स्व० राम प्रसाद राय के त्रयोदशाह पर आयोजित श्रद्धांजली समारोह मे भरौली कला में उमडे लोग

1 min read

स्व० राम प्रसाद राय के त्रयोदशाह पर आयोजित श्रद्धांजली समारोह मे भरौली कला में उमडे लोग

श्रद्धान्जली समारोह मे समाज हित मे रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य का लिया संकल्प

164 गाँव मे बसे किनवार परिवार के हजारो लोग कार्यक्रम में हुए शामिल


गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के भरौली कला निवासी भाजपा महानगर अध्यक्ष वाराणसी विद्या सागर राय के पिता श्री राम प्रसाद राय के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने मोबाइल फोन पर विद्या सागर राय से वार्ता कर शोक संवेदना प्रकट किया।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन मंत्री दया शंकर मिश्रा “दयालु मिश्रा”, पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन सहित विधान परिषद सदस्य अशोक धवन , विधायक सौरभ श्रीवास्तव ,

विधान परिषद सदस्य चंचल सिंह, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह “पटेल” पूर्व विधायक सुरेन्द्र नरायण सिंह, वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य एवं मण्डल अध्यक्ष “हिन्दू युवा वाहिनी अम्बरीष सिंह “भोला”,

ब्रिजेन्द्र सिंह, हंशराज विश्वकर्मा, भानु प्रताप सिंह, सुनील सिंह सहित सैकड़ो शुभचिंतक भरौली खेल मैदान मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं ब्रह्मभोज मे पुष्पांजली कर श्रद्धासुमन अर्पित किये

तथा उनके पैतृक आवास पर किनवार परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धान्जली सभा मे कमलेश नरायण राय, नर्वदेश्वर राय, राजेश राय, विद्यानंद राय, जनार्दन राय , अम्बरीष राय, राजेन्द्र राय, अमरेश राय, मुक्तिनाथ राय, संतोष राय, दुर्गा प्रसाद राय, अनिल राय.डा०रजनीश राय.सन्तोष राय प्रबन्धक पी आर इण्टरनेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर.

सहित इत्यादि किनवार परिवार के लोगो ने विचार व्यक्त करते हुये पुष्पाजली अप्रित कर श्रद्धांजली दिये। श्रद्धांजली समारोह मे शोक संवेदना व्यक्त करते हुये उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री “स्वतंत्र प्रभार” रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि राम प्रसाद राय जी दूरदर्शी सोच के पुरूष थे, मृत्यु के बाद नेत्र दान का निर्णय उनके सेवा भाव का जागृत प्रमाण है।

 

एक नेत्रहीन को नेत्र लगाकर उसको रोशनी वाराणसी आई बैक द्वारा मिली है। उनके सेवा भाव का संस्कार सदा हम सबको प्रेरणा देता रहेगा । राम प्रसाद राय के ज्येष्ठ पुत्र विद्या सागर राय ने कहा कि गरीबो, असहायो की सेवा ही बाबूजी के प्रति सच्ची श्रद्धान्जली होगी , श्रद्धान्जली समारोह मे एक स्वर से समाज हित मे सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्य का संकल्प लिया गया।

संचालन करते हुये कमलेश राय ने कहा कि स्व० रामप्रसाद राय जी किनवार परिवार के मजबूत स्तम्भ थे , उनके संस्कार को आगे बढाना हम सबका कर्तव्य है ।श्रद्धांजलि समारोह मे उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 164 गाँव मे बसे किनवार परिवार के हजारो लोग शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

 


श्रद्धान्जली सभा की अध्यक्षता मदन गोपाल राय एवं संचालन के एन राय ने किया। श्रद्धान्जली समारोह मे
प्रमुख रूप से हिमांशु राय, राजेन्द्र राय, बृजेन्द्रर राय, कृष्ण बिहारी राय , अनिल राय, अमित राय, विनोद राय “गुड्डु” , सुनील सिंह , मंजय राय, कामेश्वर राय, अरविन्द राय सहित किनवार परिवार के अन्य उपस्थित लोग पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धान्जली अर्पित किए।सभी आगन्तुकों का विद्यासागर राय.कृपाशंकर राय.विनय शंकर राय के द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया गया।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!