बिजली बिल मे 100 प्रतिशत ब्याज माफ केवल 30 जून तक-जेई अनिल कुमार यादव

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर एवं दुबिहां विद्युत उपकेन्द्र के जेई अनिल कुमार यादव ने बताया की बिभाग के द्वारा बिजली बिल में 100 प्रतिशत ब्याज की माफी केवल 30 जून तक निर्धारित है।उपभोक्ता इससे पहले बिल का भुगतान कर के ब्याज से छूट पा सकते हैं।अनिल यादव ने बताया की इस समय पूरे क्षेत्र में आकस्मिक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में मीटर बाईपास एवं अवैध कनेक्शन की जांच की जा रही है।समस्त उपभोक्ता विद्युत विच्छेदन एवम एफ आई आर से बचने के लिए नियमित बिल भुगतान एवं अवैध कनेक्शन को बैध करा ले।

About Post Author