अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा और आगजनी में शामिल हुए युवा नहीं बन सकेंगे अग्निवीर , सबका होगा पुलिस वेरीफिकेशन- लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी

अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा और आगजनी में शामिल हुए युवा नहीं बन सकेंगे अग्निवीर , सबका होगा पुलिस वेरीफिकेशन- लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी
देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर भयंकर बवाल मचा हुआ है। पत्थरबाजी, हिंसा और आगजनी की तस्वीरें देश के लगभग 13 राज्यों से आ रही हैं। ऐसे में आज जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर हिंसा और आगजनी करने वालों को सीधी चेतावनी दी है। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) वापस नहीं ली जाएगी।
एक-एक का होगा पुलिस वेरिफिकेशन
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने देशभर में हो रही हिंसा और आगजनी को लेकर कहा कि सेना की नींव अनुशासन है जिसमें तोड़फोड़ की कोई जगह नहीं है। जो बच्चे कर रहे थे उनको जेल में डाला गया। उन्होंने कहा कि हर एक शख्स जो हमसे अग्निवीर में जुड़ेगा, उसको शपथ ( Undertaking) देनी होगी कि उसने कहीं प्रोटेस्ट में हिस्सा नहीं लिया या तोड़फोड़ या आगजनी नहीं की है। सभी का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा और अगर किसी के नाम एफआईआर दर्ज मिलती है, तो वे सेना में शामिल नहीं हो सकते।