अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद ,कई राज्यों में स्कूल बंद

अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद ,कई राज्यों में स्कूल बंद
अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर हिंसा
केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना ( का बिहार,झारखंड, यूपी सहित कई राज्यों में भारी विरोध हो रहा है.
भारत बंद के मद्देनजर देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद
सोमवार को भारत बंद के मद्दे नजर कई राज्यों में सुरक्षा के कारण स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि कुछ संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के मद्देनजर, झारखंड में सभी स्कूल 20 जून को बंद रहेंगे. उन्होंने आगे बताया एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है. इसी तरह बिहार में भी स्कूल बंद कर दिया गये हैं. मालूम हो कि 20 जून से गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने थे, लेकिन जिस तरह से हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं, उसके मद्दे नजर स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया गया.
केरल बढ़ायी गयी सुरक्षा
20 जून को भारत बंद के आह्वान के बीच, केरल पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने या हिंसा में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पूरा पुलिस बल तैनात रहेगा. राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने सार्वजनिक हिंसा और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जबरन बंद कराने के विरुद्ध कर्मियों को दिशा निर्देश जारी किये हैं. कांत ने जिले के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया है कि 20 जून को अदालतों, केरल राज्य बिजली बोर्ड के कार्यालयों, परिवहन निगम तथा निजी बसों और सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.