चोरी की दो बाइक और असलहा के साथ चार गिरफ्तार
गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना पुलिस को शनिवार की भोर में बड़ी सफलता मिली। उसने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से असलहा-कारतूस के साथ ही चोरी की दो बाइकें बरामद की गयी। अभियुक्तों का चालान कर दिया गया।
मालूम हो कि एसपी के निर्देशन में जिला पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में भांवरकोल थाना के उपनिरीक्षक रविप्रकाश हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान भोर में करीब चार बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हैदरिया फखनपुरा के पास दो बाइकों पर चार संदिग्ध नजर आए। जैसे ही पुलिस उनकी तरफ बढ़ी बाइक घुमाकर भागने चाहे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने घेरकर दबोच लिया। उपनिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरतापुर गांव निवासी शिवपाल शर्मा, ब्रह्मानंद यादव, विशाल यादव और कासिमाबाद थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी अभिषेक यादव शामिल है। इनके पास से दो तमंचा और दो कारतूस के साथ ही चोरी की दो बाइकें बरामद किया गया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ हमराही रंजीत कुमार, रोहित पांडेय, जीतेंद्र शुक्ला और सोनू कुमार शामिल थे।