अगर चालान से बचना है तो न करें यातायात नियमों का उल्लंघन

अगर चालान से बचना है तो न करें यातायात नियमों का उल्लंघन
यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने की चेकिंग, सौ से अधिक वाहनों का किया चालान
गाजीपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तरफ जहां यातायात पुलिस लगातार लोगों को जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। वहीं वाहन चेकिंग भी कर रही है। इस दौरान जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए मिल रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी ने सौ से अधिक वाहनों का चालान करने के साथ ही हजारो का जुर्माना जमा कराया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।
यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने नगर के लंका, रौजा, बडीबाग, चूंगी, अधऊ बाईपास और भुहियाटांड़ पर वाहन चेकिंग किया। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने, बाइक पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलाया। इसके साथ ही तमाम चारपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली। यातायात प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने, बाइक पर तीन सवारी, बीना सील बेल्ट के चारपहिया वाहन चलाने और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 116 वाहनों का चालान करने के साथ ही 7500 सौ शमन शुल्क जमा कराया गया। कई चारपहिया वाहनों से काली फिल्म उतरवाई गई। इसके साथ सड़क दुर्घनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के जागरुक किया। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान जो भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्यवाही का डंडा चलना तय है।