कुतुब मीनार में पूजा अर्चना का अधिकार वाली याचिका पर आज साकेत कोर्ट में सुनवाई,

कुतुब मीनार में पूजा अर्चना का अधिकार वाली याचिका पर आज साकेत कोर्ट में सुनवाई,
दिल्ली के कुतुब मीनार में पूजा अर्चना करने का अधिकार दिए जाने की याचिका पर मंगलवार को साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता हरिशंकर जैन ने अपनी याचिका में दावा किया है कि कुतुब मीनार में 27 मंदिरों के 100 से अधिक अवशेष मौजूद हैं।
इसलिए एक बार फिर हिंदुओं को यहां पूजा का अधिकार मिलना चाहिए।
वहीं संस्कृति मंत्रालय कुतुब मीनार में मिलीं हिंदू और जैन मूर्तियों के वैज्ञानिक परीक्षण करवाने पर विचार कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उस परिसर में खोदाई या किसी धार्मिक अनुष्ठान के जारी रखने पर रोक लगाने की कोई योजना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष तरुण विजय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि कुतुब परिसर में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के पास गणेश की दो मूर्तियों मिली हैं। उनके अनादर के कारण उन्हें वहां से दूसरी जगह ले जाया जाए। अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है कि कुछ मूर्तियों पर लेबल लगाया जा सकता है और उन्हें प्रदर्शित किया जा सकता है।
अधिकारी ने कहा कि इस मस्जिद को मंदिर के पत्थरों से बनाया गया था। इन मूर्तियों को यहां पर चारों ओर देखा जा सकता है। लेकिन फिलहाल इन मूर्तियों को पुनर्स्थापित करने या उन्हें अन्यत्र ले जाने की कोई योजना नहीं है। दरअसल एक रिपोर्ट पर तब विवाद शुरू हो गया था, जिसमें कहा गया था कि संस्कृति मंत्रालय ने कुतुब मीनार परिसर में खोदाई का आदेश दिया है। लेकिन संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने उस रिपोर्ट से इनकार कर दिया था।