चोरी की तीन बाइकों एवं अवैध असलहा समेत दो गिरफ्तार
चोरी की तीन बाइकों एवं अवैध असलहा समेत दो गिरफ्तार
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र के महादेवा मंदिर के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की तीन बाइकें, बैट्री, असलहा और कारतूस के साथ ही चाकू बरामद किया। अभियुक्तों का चालान कर दिया।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ उपिनरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी शुक्रवार की देर शाम हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र के महादेवा मंदिर के पहले बने रामचबूतरा पर दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। उनके पास दो बाइक भी है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई। पास पहुंचने पर जैसे ही मौजूद व्यक्तियों की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर कुछ ही देर पर उन्हें दबोच लिया। उपनिरीक्षक ने बताया के फंदे में अभियुक्तों में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बसाउ का पुरा निवासी विकास यादव और बैजलपुर निवासी नीरज पटेल शामिल है। इनके पास और निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकों के साथ ही 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस, चोरी की बैट्री के साथ ही एक चाकू बरामद किया गया। यह बाइकें बलिया जिले के फेफना, गाजीपुर जिले के जंगीपुर और मुहम्मदाबाद क्षेत्र के यूसुफपुर दर्जी मुहल्ला से चोरी की गई थी। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के साथ उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल हरिमाधव पांडेय, कांस्टेबल नीरज कुमार यादव, कां. रामसागर, कां. प्रभाकर मिश्रा और कांस्टेबल चंदन पासवान शामिल थे।