सुलेख आकर्षित कर मूल्यांकन को प्रभावित करता है – फादर पी विक्टर

 

सुलेख आकर्षित कर मूल्यांकन को प्रभावित करता है – फादर पी विक्टर

 

सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा तीन से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में समय-समय पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं।इस प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है,स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना जाग्रत होती है।

 

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में सुलेख का महत्वपूर्ण स्थान होता है।परीक्षक की पहली नज़र सुंदर राइटिंग पर पड़ती है इसके बाद विषय वस्तु पर।अतः सुंदर हस्त-लेख मूल्यांकन को प्रभावित करता है इसलिए विद्यार्थियों को सुलेख पर ध्यान देना आवश्यक है।

About Post Author