जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और चंचल ने सीएम योगी से की मुलाकात

1 min read

जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और चंचल ने सीएम योगी से की मुलाकात

गाजीपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान युवा भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल भी साथ रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सपना सिंह और पंकज सिंह चंचल ने गाजीपुर के प्रगति से अवगत कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि राजस्‍व वसूली के मामले में जिला पंचायत गाजीपुर यूपी में प्रथम स्‍थान पर है। मेरे कार्यकाल में राजस्‍व वसूली में बहुत वृद्धि हुई है। पंकज सिंह चंचल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर यहां के समन्वित विकास सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है और महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है । मुख्‍यमंत्री से जिला पंचायत अध्‍यक्ष और पंकज सिंह चंचल की भेंट की खबर से जिले का सियासी पारा गरमा गया है। विपक्ष भी सोचने को विवश है।

About Post Author

error: Content is protected !!