अब पशुओं का इलाज घर पर होगा संभव , छः हजार मोबाइल यूनिट से होगा पशुओं का उपचार
1 min readअब पशुओं का इलाज घर पर होगा संभव , छः हजार मोबाइल यूनिट से होगा पशुओं का उपचार
केंद्रीय पशुपालन ,डेयरी एवं मछली पालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने हिंदुस्तान अख़बार से विशेष बातचीत में कहा कि सरकार ने पशुपालकों के लिए के ई योजनाएं शुरू की है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण पशुओं का घर पर इलाज करने के लिए छः हजार मोबाइल यूनिट मंजूर की गई है।इसके लिए 681 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। ये मोबाइल यूनिट पशु चिकित्सक ,सहायक स्टाफ , उपकरणों एवं दवाओं से युक्त है। पशुपालक 1962 नंबर पर फोन कर यह सुविधा दे सकते हैं । जल्द ही देशभर में सुविधा शुरू होगी।