त्योहारों के मद्देनजर सीओ मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में भांवरकोल पुलिस बल ने किया रूटमार्च।

1 min read

त्योहारों के मद्देनजर सीओ मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में भांवरकोल पुलिस बल ने किया रूटमार्च।

भांवरकोल। आगामी त्योहरों के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर रूट मार्च निकालकर त्योहारों को शांतिपूर्ण सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने का मनाने का निर्देश दिया। रूट मार्च सलारपुर, मनियां मिर्जाबाद, भांवरकोल,बढ़पुरा,मच्छटी, पखनपुरा होते हुए कुन्डेसर चट्टी पर समाप्त हुआ। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लोगों से कहा सभी वर्ग के लोग आपसी भाई चारगी के बीच त्योहारों को मनाने में सहयोग दें जिससे गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे। उन्होंने इस दौरान चट्टी चौराहों पर अनावश्यक रूप से घूमने वालों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले असमाजिक तत्वों के पुलिस काफी सख्ती से निपटेगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ,चौकी इंचार्ज मच्छटी ओंमकार तिवारी एस आई रवि प्रकाश ,प्रमोद कुमार गुप्ता सहित थाने के सभी पुरुष एवं महिला कांस्टेबल शामिल रहे।

About Post Author

error: Content is protected !!