” आदि केशव से रविदास घाट तक लहराया तिरंगा “
1 min read” आदि केशव से रविदास घाट तक लहराया तिरंगा “
” *भारत की वसुंधरा को* *गौरवान्वित करने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की उतारी आरती* “
” *नमो घाट से हर घाट तिरंगा अभियान का शुभारंभ* “
” *भारतीयता का प्रतीक तिरंगा हर घर में फहराने की अपील* “
” *घाटों पर निकली गंगा संग तिरंगा यात्रा* “
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हर काशीवासी के घर व मोक्षदायिनी मां गंगा के सभी घाटों पर तिरंगा फहराने के आग्रह के बीच नमामि गंगे ने नमो घाट से गंगा संग तिरंगा यात्रा निकाली ।
तिरंगा यात्रा के दौरान गंगा का घाट तिरंगामय हो गया । सभी ने हाथों में तिरंगा लहरा कर भारत माता की जय की हुंकार भरी । घाटों पर वंदे मातरम एवं रघुपति राघव राजा राम की गूंज सुनाई पड़ी ।
स्वतंत्रता संग्राम की साक्षी मां गंगा के तट पर देशभक्ति का जज्बा जागृत हुआ। नमामि गंगे टीम ने भारत की वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली महारानी रानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर उपस्थित होकर महारानी लक्ष्मीबाई की आरती उतारी ।
महारानी लक्ष्मी बाई की जय कार से परिसर गूंज उठा । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर सभी काशीवासी अपनी क्षमताओं, उद्देश्यों और अपनी पहचान तिरंगे की आन- बान – शान के संकल्प को दृढ़ बनाएं । हर हाथ में तिरंगा लहराए और हर जुबां पर भारत माता की जय हो । हर घर तिरंगा – हर घाट तिरंगा अभियान में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें हमारी सभी से यही अपील है ।
कहा की वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई ने भारत भूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है । रानी लक्ष्मीबाई उन महिलाओं में से एक थीं।जिन्होंने ब्रिटिश सरकार को धूल चटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, सारिका गुप्ता, बीना गुप्ता, सीमा चौधरी, पुष्पलतावर्मा, कीर्तन बरनवाल, अभय यादव, अजय मिश्रा, आनंद राय व सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।