दो बछडों के साथ अनीश अहमद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में थाना करीमुद्दीनपुर को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एक व्यक्ति दो रासि बछड़ो को रस्सी से बांध कर डण्डा से पीटते हुए लठ्ठूडीह मोड़ से चितबडा गॉव रास्ते वध के लिए बिहार ले जा रहा है। सूचना पाते ही करीमुद्दीनपुर पुलिस ने लट्ठूडीह यूनियन बैक के निकट रवि ढाबा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उक्त गोवंश के सम्बन्ध में कागजात तथा गौवंश परिवहन करने सम्बन्धी अधिकार पत्र की मांग की गयी तो वह नहीं दिखा सका । उक्त व्यक्ति का यह कार्य धारा 3/5ए/5बी/8 गौ हत्या निवारण अधि0 उ0प्र0 के अपराध का बोध कराते हुए मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए पुलिस हिरासत मे लिया गया ।
नाम पता अभियुक्त –
अनीश अहमद पुत्र रईस अहमद नि0ग्राम कारो थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष
अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0-182/21 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम नि0अधि0 थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर।
गिरफ्तारी का स्थान,
यूनियन बैक के निकट रवि ढाबा के पास थाना करी0पुर गाजीपुर
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
का0 जितेन्द्र प्रताप सिंह .का0 अवधेश कुमार.
का0 सत्यम कुमार थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।